नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के नजफगढ़ स्थित चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान में सोमवार को लंबे इंतजार के बाद 28 फैकल्टी सदस्यों को प्रमोशन दिया गया। पिछले 10 वर्षों से रुके इन प्रमोशन को दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के अनुमोदन और संस्थान की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन एवं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह के विशेष प्रयासों से संभव बनाया गया। संस्थान के निदेशक-प्राचार्य प्रो. एमबी गौड़ ने बताया कि यह संस्थान के इतिहास में पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में फैकल्टी सदस्यों को एक साथ प्रमोशन मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...