नई दिल्ली, जनवरी 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली में सोमवार को दो सड़कों पर लोग जाम से जूझे। सावित्री फ्लाईओवर के पास आउटर रिंग रोड पर नेहरू प्लेस से चिराग दिल्ली कैरिजवे पर सुबह 10 बजे बस खराब हो गई थी। एक घंटे यातायात प्रभावित रहा। लोगों ने इस रोड से जुड़े रास्तों से निकलने का प्रयास किया तो वहां भी यातायात प्रभावित हो गया। वहीं, दोपहर में मथुरा रोड पर सीआरआरआई के पास एनएचएआई ने आश्रम से अपोलो हॉस्पिटल जाने वाले कैरिजवे पर मरम्मत कार्य किया। इसके चलते दूसरी तरफ के कैरिजवे से लोग उल्टी दिशा में निकलने लगे। ऐसे में जाम लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...