नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पर बुधवार को इंडिगो का परिचालन सामान्य हो गया। सिर्फ एक उड़ान रद्द हुई। बीते कुछ दिनों से उड़ान संचालन में जारी चुनौतियों के बीच इंडिगो ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कई कदम उठाए हैं। बुधवार को आईजीआई पर किसी तरह की भीड़ या अफरातफरी नहीं देखी गई। यात्रियों के सामान की कतार भी नहीं दिखी। कंपनी की ओर से जारी संदेश के मुताबिक, 65,000 कर्मचारी विभिन्न भूमिकाओं में लगातार काम कर रहे हैं, ताकि उड़ानें और नेटवर्क स्थिरता जल्द बहाल की जा सके। कंपनी ने कहा कि सीईओ और उनकी टीम फ्रंटलाइन पर रहकर दिन-रात काम कर रही है और ऑपरेशंस को सामान्य करने की कोशिशों की प्रत्यक्ष निगरानी हो रही है। कई रूटों पर उड़ान संचालन प्रभावित होने के बाद इंडिगो प्रबंधन ...