नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 अगले महीने की 26 तारीख से शुरू हो जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए इस टर्मिनल का विस्तार किया जा रहा है। इसमें सेल्फ बैगेज प्रणाली के साथ ही कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। टी-2 का निर्माण 40 साल पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने किया था। इस साल अप्रैल में इसे विस्तार देने के लिए बंद कर दिया गया था। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को कहा कि इस टर्मिनल के खुलने से एयर इंडिया और इंडिगो की लगभग 120 दैनिक घरेलू उड़ानें 25-26 अक्तूबर की मध्यरात्रि से यहां स्थानांतरित हो जाएंगी। इससे एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन में आसानी होगी। नया टर्मिनल यात्रियों के लिए कई अत्याधुनिक सु...