नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) के फाउंटेन लॉन में आयोजित कार्यक्रम में मशहूर कलाकार निश्चल जावेरी ने अपनी सुरीली प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी पहुंचे और खुली हवा के बीच सुमधुर गजलों का आनंद लिया। कार्यक्रम में निश्चल जावेरी ने एक से बढ़कर एक गजलें पेश कीं, जिनमें सूफियाना रंग और गहरी भावनाएं साफ झलकीं। दर्शकों ने हर प्रस्तुति पर तालियों से उत्साह बढ़ाया। आईआईसी के फाउंटेन लॉन का शांत माहौल और लाइव संगीत का संगम इस शाम को और खास बना गया। संगीत प्रेमियों के लिए यह शाम यादगार क्षणों से भरी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...