नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली,वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में अवैध रूप से रहकर नौकरी कर रहे 28 बांग्लादेशी नागरिकों को दक्षिण-पूर्वी जिला की बांग्लादेशी सेल ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पश्चिम बंगाल की खुलना सीमा से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे। फिलहाल, पुलिस एफआरआरओ की मदद से सभी आरोपियों को उनके देश भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत विहारी ने बताया कि जिले की बांग्लादेशी सेल ने झुग्गी-झोपड़ियों, श्रमिक शिविरों और अनधिकृत कॉलोनियों में सत्यापन अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान एसआई कवलजीत और एएसआई बृजेश की टीम ने दिल्ली के कई इलाकों से 28 बांग्लादेशी नागरिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उनकी नागरिकता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह जमा नहीं कर पाए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह ...