नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कई विभागों ने कर्मचारियों की टीमों को तैनात किया है। इसमें दिल्ली परिवहन विभाग, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, एमसीडी और अन्य शामिल हैं। इसी के मद्देनजर आनंद विहार बस टर्मिनल में अवैध पार्किंग के खिलाफ दो महीने के दौरान दस हजार चालान काटे। इसमें अवैध तरीके से खड़ी की गई बसें और कार के खिलाफ कार्रवाई की गई। शाहदरा दक्षिण जोन के उपायुक्त बादल कुमार ने बताया कि प्रदूषण की रोकथाम को लेकर अंतरविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन लगातार कर रहे हैं। इसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी बैठक में लगातार हिस्सा ले रहे हैं। बीते सप्ताह हुई बैठक में अवैध पार्किंग और प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्क...