नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने अलीपुर इलाके के खेड़ा कलां में बड़े पैमाने पर नकली घी बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 55 लीटर सिंथेटिक एसेंस के साथ 1,500 किलोग्राम नकली घी जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, यहां कई नामी ब्रांड के नकली घी का निर्माण किया जाता था और उसकी पैकेजिंग कर दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में सप्लाई की जाती थी। डीसीपी वी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि सूचना मिली कि खेड़ा कलां स्थित बंसल एग्रो फूड इंडस्ट्रीज नामक फैक्टरी में नकली घी का निर्माण हो रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के अधिकारियों को शामिल कर संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक, इस इकाई का संचालन बुराड़ी निवासी ज्ञानेंद्र सिंह कर रहा था...