नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के श्रीराम सेंटर में 27 सितंबर से वीकेंड एक्टिंग वर्कशॉप की शुरुआत हुई है। इस चार माह के प्रोडक्शन-आधारित वर्कशॉप का नेतृत्व जाने-माने निर्देशक साग्निक चक्रवर्ती कर रहे हैं। वह अपनी अनोखी शैली और कहानी कहने की कला के लिए प्रसिद्ध हैं। हर शनिवार और रविवार दोपहर एक से चार बजे तक होने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को अभिनय और किरदार बनने की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...