नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली कैंट इलाके में हुए सड़क हादसे में एक 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद घायल को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, 15 नवंबर को आरएमएल अस्पताल से पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पश्चिमी एयर कमांड, धौला कुआं के पास सड़क हादसा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...