नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में जरूरतमंदों को सस्ता खाना उपलब्ध कराने के लिए आगामी 25 दिसंबर तक 100 अटल कैंटीन खोली जाएगी। ऐसी पहली अटल कैंटीन का शिलान्यास शुक्रवार को तिमारपुर स्थित संजय बस्ती में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया। रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि कोई भी नागरिक भूखा न सोए। इसलिए 100 अटल कैंटीन के माध्यम से प्रतिदिन लगभग एक लाख लोगों को पांच-पांच रुपये में पौष्टिक खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री आशीष सूद एवं सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे। दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि अटल कैंटीन का यह शिलान्यास समारोह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को समर्पित है। इसका उद्देश्य यह है कि विकास की सुविध...