नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत मंडपम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में दो दिन से दर्शकों की भीड़ बढ़ी है। 14 नवंबर से शुरू हुए मेले में रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ रही। हालात यह रहे कि जो पवेलियन खाली पड़े रहते थे, उनमें भी रविवार को भीड़ थी। मेले में भीड़ बढ़ने के साथ ही सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। डोर मेटल डिटेक्टर से प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। वहीं, असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...