नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक) ने दिल्ली के 28 सरकारी कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी के गठन की मांग की है। संगठन ने कहा है कि 12 सितंबर को होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक में इससे संबंधित एजेंडे को शामिल किया जाना चाहिए। इन कॉलेजों में 12 पूर्ण रूप से वित्तपोषित हैं। इंटेक चेयरमैन प्रो. पंकज गर्ग ने कहा कि इन संस्थानों में कार्यशील गवर्निंग बॉडी के लंबे समय से अभाव ने गंभीर प्रशासनिक और शैक्षणिक समस्याएं उत्पन्न कर दी है। इसके कारण शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियां काफी विलंब से हो रही हैं। इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्थागत कार्यकुशलता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...