नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल के लिए तैयार किए गए 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले को राज्य अतिथि गृह में बदलने की योजना बनाई जा रही है। इस बंगले में जल्द ही शहर के अन्य राज्य भवनों की तरह पारंपरिक व्यंजन परोसने वाली एक कैंटीन शुरू की जा सकती है। यह सुविधा आम जनता के लिए खुली होगी। इस योजना को लेकर बनाए जा रहे प्रस्ताव में पार्किंग स्थल, प्रतीक्षालय और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री रहने के दौरान 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले में रहते थे। इस बंगले के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगा था। मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफा देने के बाद यह बंगला खाली किया गया था। अब दिल्ली सरकार इस बंगले को राज्य अतिथि गृह के रूप में विकस...