नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लावारिस कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद दिल्ली में एक हजार फीडिंग प्वाइंट तैयार करने की निगम ने योजना बनाई है। इसके तहत निगम के प्रत्येक वार्ड में तीन से चार स्थानों पर फीडिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। कुछ स्थानों पर अगले महीने से ये फीडिंग प्वाइंट शुरू कर दिए जाएंगे। यह ऐसी जगह पर बनाए जाएंगे, जहां पर नागरिकों की आवाजाही न हो और पशु प्रेमी व अन्य लोग लावारिस कुत्तों को खाना डाल सकेंगे। निगम के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य को देखेंगे। साथ ही निगम के सफाई निरीक्षकों की भी इस विषय में जिम्मेदारी तय की गई है। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि निगम के सभी 12 जोन के उपायुक्तों व पार्षदों को आठ सितंबर को पत्र लिखा था। पत्र के जरिए रिपोर्ट तैयार कर एक...