नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। हर्ष विहार के सबोली एक्सटेंशन स्थित पाल चौक पर शुक्रवार देर रात एक युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट की। बीचबचाव करने के दौरान युवक के माता पिता को भी चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात पाल चौक, सबोली एक्सटेंशन में पीड़ित कुनाल के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की। युवक ने बताया कि वह गाजियाबाद के लोनी स्थित उत्तरांचल कॉलोनी में रहता है और पाल चौक, सुशीला गार्डन में फास्ट फूड की दुकान चलाता है। देर रात जब वह दुकान बंद करने के बाद अपने माता पिता व मौसेरे भाई के साथ वापस घर लौटने वाला था, इसी दौरान वहां एक स्कूटी सवार आया। उसकी स्कूटी गिर गई। इससे वह भड़क गया और पीड़ित से मारपीट करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...