नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर पश्चिम जिला की डीआईयू ने शनिवार को महंगे ब्रांड के नाम पर फर्जी टैग लगाकर सामान बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहित सचदेवा के तौर पर हुई है। इसकी दुकान से लाखों रुपये के नकली जूते, चप्पल, शर्ट और चश्मा आदि बरामद हुआ है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी एक फैक्टरी है। वहां, नामी कंपनियों के नाम पर नकली सामान बनाए जाते हैं। फिर वह इन सामानों को छूट के नाम पर अपनी दुकान पर बेचता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...