नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुलाबी बाग पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में बुधवार को मिले डेढ़ साल के बच्चे को परिवार से मिला दिया है। यह बच्चा अपने घर के बाहर से खेलते-खेलते साप्ताहिक बाजार पहुंच गया था। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि अंधा मुगल चौकी प्रभारी एसआई योगेश यादव को डेढ़ साल का बच्चा बाजार में रोता हुआ मिला था। बच्चे का फोटो विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप में प्रसारित किया गया। इसके बाद बच्चे के परिजन से संपर्क हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...