नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। खजूरी चौक पर लंबे समय से बनी हुई यातायात जाम की समस्या को दूर करने की दिशा में दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अब खजूरी चौक से होकर सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाने वाली बसें सीधे खजूरी फ्लाईओवर के ऊपर से संचालित होंगी। इस बदलाव से न केवल जाम की समस्या कम होगी, बल्कि स्थानीय जनता और यात्रियों को भी तेज, सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि खजूरी चौक पर ट्रैफिक जाम वर्षों से स्थानीय जनता की बड़ी समस्या रही है। दिल्ली सरकार और डीटीसी द्वारा उठाया गया यह कदम इस समस्या को काफी हद तक कम करेगा। यह बदलाव लोगों की सुविधा, समय की बचत और सुरक्षित यातायात के लिए महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...