नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में लगातार नौवें दिन हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। राजधानी को फिलहाल विषाक्त हवा से कोई राहत नहीं मिली और शनिवार को भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, लगभग एक दर्जन जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी के सुबह नौ बजे के बुलेटिन के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 दर्ज किया गया। शाम चार बजे के बुलेटिन में इसमें बढोतरी दर्ज की गई और यह 370 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के 'समीर' ऐप के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कुल 20 से अधिक निगरानी स्टेशनों ने 'बेहद खराब' वायु गुणवत्ता दर्ज की, जबकि 11 स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' देखा गया। शाम 4 बजे वजीरपुर का ए...