नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस पर सियासत भी तेज हो गई है। इस बीच भाजपा के आरोपों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने पलटवार किया है और दिल्ली में जारी प्रदूषण के आंकड़े को फर्जी करार दिया है। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों पर आरोप लगाने वाले भाजपा सरकार के मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। पंजाब में इस साल पराली जलाने के अभी सिर्फ 415 मामले आए हैं और दिल्ली के प्रदूषण में पंजाब के पराली के धुएं का का असर सिर्फ एक फीसद है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि दीवाली की रात दिल्ली में लगे दर्जनों प्रदूषण निगरानी स्टेशनों के यंत्र बंद हो गए। ऐसा कैसे हुआ? ये स्टेशन सुबह हवा चलने तक बंद रहे। जब हवा चली, तब उन्हें...