नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हवाई अड्डे पर पायलट और यात्री के बीच हुए विवाद की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति मामले की जांच करके जिम्मेदारी तय करेगी। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में सीआईएसएफ व बीसीएएस से भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। राजधानी के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक पायलट द्वारा यात्री पर कथित तौर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया था। सूत्रों की माने तो इस संबंध में एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा अगले सप्ताह तक बाहरी समिति का गठन किया जाएगा। जिस समय की यह घटना है उस वक्त वह पायलट ड्यूटी पर नहीं थे। सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद ही विमानन कंपनी ने पायलट को निलंबित कर दिया और उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। घटना की जांच के लिए अगले सप्ताह तक ...