नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दशहरा के बाद अब कारोबारी दीवाली की तैयारियों में जुट गए हैं। अनुमान है कि इस बार दीवाली में जीएसटी की दरों में कटौती होने के कारण रिकॉर्डतोड़ कारोबार होगा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली में दीवाली के दौरान 75 हजार करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में दीवाली के दौरान देशभर में बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2021 में दीवाली के दौरान देशभर में 1.25 लाख करोड़, 2022 में 2.50 लाख करोड़, 2023 में 3.75 लाख करोड़ और 2024 में 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस वर्ष का 4.75 लाख करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। व्यापारियों व लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति रुझान देखने ...