नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता। नरेला इलाके में ड्राइवर ने थप्पड़ मारने से नाराज होकर ट्रांसपोर्टर के पांच साल के बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजीव कुमार परिवार सहित सन्नौठ गांव में रहते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां और पांच साल का बेटा तेजस था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेशे से ट्रांसपोर्टर संजीव के पास सात मालवाहक टेम्पो है और आरोपी नीटू भी उसका टेम्पो चलाता है। वह संजीव के घर के सामने ही किराए के मकान में रहता है। बताया जाता है कि सोमवार रात को नशे में धुत नीटू अपने साथी ड्राइवर वसीम से झगड़ा करने लगा। वसीम ने इसकी शिकायत संजीव से की। फिर संजीव ने नीटू को तीन चार थप्पड़ मार दिए। न...