नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। करोल बाग इलाके में दो अलग-अलग मामलों में करीब तीन किलोग्राम सोने के आभूषणों की ठगी का मामला सामने आया है। एक मामले में कारीगर तो दूसरे मामले में ज्वेलर ने ठगी की है। फिलहाल दो एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। अमृतसर निवासी गौरव कुमार सोना खरीदकर आभूषण बनाते हैं और उसे ज्वेलर को बेचते हैं। पीड़ित ने बताया कि एक एजेंट के माध्यम से उन्होंने करोल बाग के ज्वेलर गुलशन सिंह को सोने के गहनों की आपूर्ति शुरू की। पीड़ित ने बताया कि 20 जुलाई से 20 अगस्त के बीच में उन्होंने करीब 1.10 किग्रा सोने के गहने बनाकर गुलशन को दिए। जब वह रुपये लेने पहुंचे तो गुलशन दुकान पर ताला लगाकर गायब हो गया। पीड़ित ने एक सितंबर को इस बाबत करोल बाग थाने में शिकायत दी। वहीं, करोल बाग के ज्वेलर प्रसन्नजीत सा...