नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। फेज चार में बनी मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो लाइन के डबल डेकर कॉरिडोर की राह में रोड़ा बने पेड़ को काटने की दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को स्वीकृति मिल गई है। डीएमआरसी ने डबल डेकर कॉरिडोर के फ्लाईओवर को रैंप बनाकर सड़क से जोड़ने के अधूरे पड़े काम को पूरा करने के लिए पहल शुरू कर दी है। इस डबल डेकर कॉरिडोर पर मेट्रो लाइन तो पहले से ही बनकर तैयार हो चुका है। अब मेट्रो कॉरिडोर के नीचे बन रहे फ्लाईओवर का काम भी जल्दी पूरा हो जाएगा। इससे दिल्ली का पहला डबल डेकर कॉरिडोर जल्दी आवागमन के लिए खुल जाएगा। मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर की कुल लंबाई 12.318 किलोमीटर है। इस कॉरिडोर पर आठ स्टेशन बनाए गए हैं। इसपर मेट्रो का ट्रायल भी पूरा हो चुका है और संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से इस कॉरिडोर पर मेट्रो का...