नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने जबरन वसूली के एक मामले में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश हरेंद्र गैंगस्टर गोगी गिरोह से जुड़ा है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कि चार बदमाश स्कॉर्पियो में सवार होकर आए और उसे गोगी गिरोह के नाम पर धमकाते हुए जबरन वसूली की। साथ ही उसे 2-4 दिनों के भीतर कार्यालय परिसर खाली करने को कहा। आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीमों को जांच में लगाया गया। जांच के दौरान आरोपी हरेंद्र की पहचान की गई और उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया। साथ ही उसे अदालत ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि हरेंद्र घेवरा गांव आने वाला है। इसके बाद टीम ने उसे दबोच लिया।

हिंदी हिन्...