नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को डार्क स्पॉट के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासी स्ट्रीट लाइट न चल पाने से परेशान हैं। रानी खेड़ा गांव के निवासियों ने बताया कि रानी खेड़ा गांव से मुंडका अंडरपास की सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है। इसमें रानीखेड़ा क्लस्टर डिपो एक, दो व तीन के रास्ते जाने वाली सड़क पर डार्क स्पॉट है। दो महीने से अधिक समय से विभागों में शिकायतें दी गई, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हुआ है। इस सड़क से हर दिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...