नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर हाशिम बाबा गिरोह के शार्प शूटर असद अमीन को पिस्टल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वह चार आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बाराखंभा मेट्रो स्टेशन के पास आने की जानकारी मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह गोकलपुरी थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...