नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने सुभाष प्लेस में लूटपाट का विरोध करने पर चाकू से वार करने वाले एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। वारदात को चार आरोपियों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने नाबालिग को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। आरोपियों ने आठ सितंबर को जीतेंद्र नामक शख्स को घायल कर बैग लूट लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...