नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तीस हजारी अदालत ने टीवी अभिनेता आशीष कपूर को जमानत दे दी है। उन्हें कथित दुष्कर्म मामले में पुणे से गिरफ्तार किया गया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश भूपिंदर सिंह की अदालत ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके और समान राशि के जमानती बांड पर उनकी जमानत मंजूर की। अदालत ने कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए जमानत दी जा रही है। अदालत ने यह भी नोट किया कि पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी, जिसमें से केवल चार दिन की अनुमति दी गई। लेकिन आरोपी को तीन दिन बाद ही वापस भेज दिया गया। अदालत ने कहा कि पुलिस ने मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए और न ही कानूनी रूप से तलाशी की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...