नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कच्चे दूध का सेवन इंसानों के लिए घातक हो सकता है। असल में पशुओं के माध्यम से फैलने वाले विभिन्न बैक्टीरिया के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे अहम ब्रूसेला का संक्रमण है। दुधारू पालतु पशुओं के माध्यम से इसका संक्रमण इंसानों में फैलता है। कच्चे दूध का सेवन ब्रूसेला के संक्रमण का सबसे बड़ा कारण है। एम्स में स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर आयोजित एक कार्यक्रम में डॉक्टरों ने बताया कि इंसानों का स्वास्थ्य पर्यावरण के साथ-साथ पशुओं से भी जुड़ा हुआ है। पशुओं के माध्यम से फैलने वाली बीमारियां बढ़ भी रही है। ऐसे में लोगों को सेहतमंद रखने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को ठीक रखना जरूरी है। एम्स के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. विक्रम सैनी ने बताया कि स्क्रब टाइफस, ब्रूसेला...