नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए एआई आधारित डाटा संचालित प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली सरकार इसके लिए आईआईटी कानपुर के साथ सहयोग की संभावना तलाश रही है। सिरसा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर की सभी एजेंसियों को जोड़ते हुए क्लीन एयर फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में स्थानीय स्तर पर प्रदूषण के स्रोत, सेंसर आधारित निगरानी और सेटेलाइट डाटा के जरिए प्रदूषण को उसके स्रोत पर ही नियंत्रित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। आईआईटी दिल्ली के साथ सहयोग के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित प्रदूषण नियंत्रण समाधानों को लागू करने की योजना है। फिलहाल इस प्रस्ताव को लेकर पर्यावरण विभाग द्वारा का...