नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के स्कूलों में आरएसएस का इतिहास पढ़ाने के निर्णय पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार का यह कदम स्कूली बच्चों के दिमाग को प्रभावित करने वाला कदम है। यादव ने कहा कि भाजपा अपने एजेंडे को राष्ट्रनीति शिक्षा योजना के नाम पर दिल्ली के स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक के छात्रों पर थोपने की तैयारी कर रही है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम की आड़ में आरएसएस के उन समर्थकों की जीवनी और इतिहास को तोड़-मोड़कर पढ़ाया जाएगा, जिनकी आजादी की लड़ाई में कभी अहम भूमिका नहीं रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...