नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पुरानी दिल्ली की गली कासिम जान में हिंदुस्तानी दवाखाने पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का बोर्ड लगाने पर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर भाजपा ने आप पर आरोप लगाए हैं। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केंद्र व दिल्ली सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बल्लीमारान में स्थित सरकारी दवाखाने को योजना में शामिल कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का बोर्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया था। कपूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप विधायक इमरान हुसैन ने सरकारी योजना के बोर्ड को सांप्रदायिक रंग दिया है। यहां भीड़ एकत्र करवाकर भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करवाई। उन्होंने दावा किया कि हुसैन के दबाव में अधिकारियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर का बोर्ड उतारना पड़ा है। कपूर ने दिल्ली सरकार से मांग की है क...