नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। ✳️दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल ने भारत में अवैध तरीके से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मोहम्मद अब्दुल अजीज मियां और मोहम्मद रफीकुल पिछले दो साल से बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे थे। पुलिस ने फिलहाल✳️ सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एफआरआरओ, दिल्ली की मदद से उन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन्हें महिपालपुर से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...