नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल ने अवैध रूप से भारत में रह रहे दो अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी टाटा बिली मंजोंग और केस्टर लंबे समय से सागरपुर इलाके में रह रहे थे। दोनों के वीजा की अवधि काफी पहले समाप्त हो चुकी थी। पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष इन्हें पेश किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, जल्द ही इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...