नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली कैंट इलाके के करियप्पा विहार गेट के पास एक कार हादसे में 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सागरपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है। पांच नवंबर की सुबह संदीप की कार अनियंत्रित होकर करियप्पा विहार गेट के पास पलट गई। राहगीरों ने उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रॉमा सेंटर से हादसे की सूचना दिल्ली कैंट थाने को दी गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...