नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मानक एक्यूआई 374 दर्ज किया गया। यह बहुत खराब श्रेणी में आता है, जबकि शाम पांच बजे 12 स्थानों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 351 अंक दर्ज किया गया। इस तरह देखा जाए तो एक्यूआई में वृद्धि दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि छह नवंबर के बाद से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार 300 के अंक से अधिक बना हुआ है, जबकि बीच-बीच में मानक एक्यूआई 400 से ऊपर भी चला गया था। तीन गुना ज्यादा प्रदूषक कण सीपीसीबी के मानकों के मुताबिक हवा में पीएम 10 का 24 घंटे का औसत 100 से कम और और पीएम ...