सिद्धार्थ, अक्टूबर 31 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात पालीथीन में एक नवजात शिशु का शव मिला। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं वहीं बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला पति की मौत के बाद पांच साल से मायके में रह रही है। महिला ने अपने प्रेमी पर नवजात की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि पति की मौत के बाद वह पांच वर्षों से अपने मायके में रह रही है। उसे गांव निवासी एक युवक से प्रेम हो गया था। वह 18 माह से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा है। आठ महीने पहले जब वह गर्भवती हुई तो शादी का दबाव बनाया पर वह बार-बार बहाना बनाकर टालता रहा। 23 अक्टूबर को उसने एक पुत्र को जन्म द...