नई दिल्ली, जून 11 -- - लोक निर्माण विभाग ने एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत पौधरोपण किया नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछली सरकार के 10 वर्षों से ज्यादा काम हमारी सरकार ने सौ दिन में करके दिखाया है। उन्होंने ये बात बुधवार को दिल्ली शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। प्रवेश वर्मा ने कहा कि विकास कार्यों की अभी महज शुरुआत हुई है। उन्होंने इस अभियान को पर्यावरणीय चेतना और भावनात्मक जुड़ाव का सुंदर संगम बताया। सरकार की सौ दिन की उपलब्धियों के सवाल पर वर्मा ने कहा कि पिछले 100 दिनों में दिल्ली में जल प्रबंधन से लेकर सड़क निर्माण के क्षेत्र में कई काम हुए हैं। दूषित जल की समस्या को लेकर भी तेजी से कार्रवाई कर रहे ह...