नई दिल्ली, जून 2 -- नंबर गेम 1,80,422 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 54,378 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं 2025 में 9404 छात्राएं उत्तीर्ण में शामिल 48,400 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे 2024 में जेईई एडवांस नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। देशभर में 18 मई को आयोजित होने वाले जेईई (एडवांस्ड) के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। पेपर एक और दो में कुल 1,80,422 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 54,378 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण होने वालों में 9404 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि जेईई एडवांस में कठिन सवालों के बाद भी नजीते बेहतर रहे हैं। इस बार सवालों के स्तर को थोड़ा बढ़ाया गया : आकाश इंस्टीट्यूट नोएडा के विशेषज्ञ रमेश बटलिश का कहना है कि इस बार जो जेईई एडवांस्ड की परीक्षा हुई थी उसका पैटर्न पिछले साल जैसा था। पिछले वर्ष जिस तरह क...