नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सुभाष प्लेस इलाके में 13 साल की बच्ची को धमकी देकर छह माह तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के गर्भवती होने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शनिवार को आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता का परिवार किराए के मकान में रहता है। वहीं, घर से कुछ ही दूरी पर मकान मालिक भी परिवार के साथ रहता है। पीड़िता ने बताया कि बीते साल दिसंबर में मकान मालिक के 30 वर्षीय बेटे ने उसे अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने शादी का झांसा दिया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आरोपी ने तीन चार बार पीड़िता से दुष्कर्म किया। जब अगस्त माह में पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने आरोपी को जानकारी दी। आरोपी ने ...