देवरिया, अक्टूबर 6 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। 2 दिन हुई झमाझम बारिश में धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। अचानक भारी बारिश से संपर्क मार्गों पर पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। शुक्रवार की रात को शुरू हुई तेज बारिश शनिवार की दोपहर तक होती रही। इससे खेतों में पानी भर गया और ओवरफ्लो होकर संपर्क मार्गों पर बहने लगा। मुंडेरा लाला- डिघवा, बरईपुर लाला- पोखरभिंडा लाला, मुंडेरा लाला-पंडित के टोला आदि संपर्क मार्गों पर दूसरे दिन भी रविवार को पानी बहता रहा। धान की फसल पूरी तरह पानी में डूब जाने से किसानों को फसल काटने की चिंता अभी से सताने लगी है। सिद्दीक अंसारी, रविंद्र लाल, कृष्ण मोहन लाल, आफताब अंसारी समेत दर्जनों किसानों ने कहा कि इस बार धान की फसल हाथ से काटनी पड़ेगी। खेत गीला होने के चलते कंबाइन मशीन खेत म...