गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- लोनी। गढ़ी जस्सी गांव के लोगों ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के लोनी में उतरने वाले संपर्क मार्ग पर अवरोधक बनाने के लिए मंगलवार को प्रदर्शन किया। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों के समक्ष समस्या रखे जाने की बात कही है। गढ़ी जस्सी गांव के लोग दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर स्थित गांव के गेट पर पहुंचे। गांव निवासी सतीश बंसल ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का ट्रायल शुरू किया गया है। एक्सप्रेसवे से लोनी के लिए उतरने वाले संपर्क मार्ग पर कोई अवरोधक नहीं है। ऐसे में तीव्र गति में आने वाले वाहनों से स्थानीय लोगों के साथ हादसे होने का खतरा है। उन्होंने बताया कि गांव निवासी परविंद्र बाइक से घर लौट रहा था। उसी समय संपर्क मार्ग से आ रही कार ने उसे टक्कर मारी दी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा ...