गंगापार, जुलाई 26 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे लोटाढ गांव को जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। कौंधियारा मुख्य मार्ग से शुरू होकर पूरे लोटाढ तक जाने वाली यह सड़क कई स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों, विद्यार्थियों और आपातकालीन सेवाओं को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं, किसान, महिलाएं व बुजुर्ग इसी मार्ग से होकर आतेजात हैं। इसी मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों को रोज इसी खस्ताहाल सड़क से होकर जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में यह सड़क कीचड़ और जलभराव से और भी खतरनाक हो जाती है, जिससे फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। संकरी सड़क और मवेशियों की बाधा भी चुनौती ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पहले से ही अत्यंत संकरी ह...