कोटद्वार, सितम्बर 19 -- महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड दो लालपानी के नाथूपुर के अंतर्गत आने वाले जामन सोत व हरिकृष्ण सोत संपर्क मार्गो की मरम्मत करने की मांग की है। कहा कि इन संपर्क मार्गों की हालत लंबे समय से बदहाल हो रखी है। समस्या के संबध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस संबध में गुरूवार को महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन सिंह रावत की ओर से उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में अतिवृष्टि के कारण उक्त दोनों संपर्क मार्गों की हालत दयनीय हो रखी है। मार्गों में बारिश के कारण गड्ढे होने से लोग चोटिल हो रहे हैं। पूर्व में संगठन की ओर से समस्या के निस्तारण को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था,उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ...