मधेपुरा, फरवरी 28 -- घैलाढ़' संवाद सूत्र । बरदाहा रामपुर तिलाबे धार में निर्मित पुल में पंहुुुच पथ नहीं होंने से अनुपयोगी बन कर रह गया है। यह पुल मधेपुरा जिला सीमा से दो जिला सुपौल और सहरसा जाने के मार्ग को जोड़ता है। पुल निर्माण के लगभग दस साल बाद भी सड़क के संपर्क जोड़ने और पहुंच पथ की दशा सुधारने में जनप्रतिनिधि और विभाग अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। इस वजह से जान जोखिम में डालकर वाहनों की आवाजाही होती है। वहीं इस पुल से दो पहिया वाहन छोड़ बड़े वाहन का परिचालन बंद है। दो पहिया वाहनों को गुजरना खतरनाक बन चूका है। दो पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आने जाने को विवश हैं। वही बरसात के मौसम में पुल होने के बाबजूद भी इस सड़क से आवागमन बाधित रहता है। मालूम हो कि कि बरदाहा घाट पुल दर्जनों गांवो के हजारों की आबादी को सहरसा, सुपौल के अलावा पंचगिछिया ...