मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर। गोरखपुर-पाटलिपुत्र 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म सात पर 33 मिनट रुकी रही। 12565 बिहार संपर्क क्रांति के पैसेज में होने की वजह से वंदे भारत को प्लेटफॉर्म पर ही रोकना पड़ा। इसके आगे बिहार संपर्क क्रांति चल रही थी। मालूम हो कि गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत सुबह 10.50 के बजाए 10.25 बजे ही जंक्शन पहुंच गई। इस बीच बिहार संपर्क क्रांति जंक्शन पर पहुंची। लंबी दूरी की ट्रेन होने की वजह से वंदे भारत को रोककर 10.59 में बिहार संपर्क क्रांति को चलाया गया। फिर जब यह पैसेज में थी, तबतक वंदे भारत को सिग्नल नहीं मिला। फिर अपने नियत समय से 13 मिनट लेट 11.08 बजे हाजीपुर के लिए रवाना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...