गोरखपुर, मई 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा भारती के स्वावलंबन आयाम के तहत पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के वैभव श्री प्रकल्प एवं अध्ययन टोली का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन सोमवार को हो गया। सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में छह सत्रों का संचालन हुआ। जिसमें वैभव श्री की संकल्पना, कार्यपद्धति, कार्यकर्ता की भूमिका, वैभव श्री अध्ययन प्रश्नावली परिचय, मोबाइल एप का परिचय एवं चर्चा आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसी क्रम में अध्ययन के कार्यान्वयन के लिए प्रांतवार कार्य योजना तैयार करने और संघ के शताब्दी वर्ष में वैभव श्री के विस्तार के लक्ष्य पर चर्चा हुई। भविष्य की योजना को लेकर काशी, कानपुर, अवध एवं गोरक्ष प्रांत द्वारा प्रस्तुति दी गई। समापन सत्र में राष्ट्रीय सेवा भारती के अधिकारी विनोद मो...